बक्सर, नवम्बर 26 -- सख्ती एसएमएस फसल के बचे अवशेष के रुप में पराली को काटकर कर देता है छोटा पराली प्रबंधन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बीएओ के साथ बैठक पराली जलाने से प्रदूषित हो रहा वातावरण, खेतों की खत्म होती शक्ति 71 हार्वेस्टर है अनुमंडल क्षेत्र में 19 हार्वेस्टर डुमरांव प्रखंड में है डुमरांव,हमारे प्रतिनिधि। अब हार्वेस्टर के संचालन के लिए एसएमएस यानी सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम लगाना जरूरी होगा। वगैर इस सिस्टम के हार्वेस्टर का परमिट जारी नहीं होगा। पराली प्रबंधन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें पराली जलाने वाले किसानों के साथ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। हार्वेस्टर से फसल की कटाई के बाद काफी संख्या में पराली के रुप में अवशेष खेतों में बिखर जाता है। एसडीओ ने कहा कि पराली ...