कटिहार, दिसम्बर 31 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में कृषि को आधुनिक और लाभकारी बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन योजना के तहत जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग की संयुक्त पहल पर कृषि यंत्रों के लिए लॉटरी का आयोजन किया गया। यह लॉटरी अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार प्रद्युम्न सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। लॉटरी प्रक्रिया में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार , उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मनिहारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कटिहार सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। पारदर्शी तरीके से आयोजित इस प्रक्रिया में कुल 498 किसानों का चयन विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए किया गया। सामान्य कोटि के 383 किसानों को मिलेगा लाभ योजना के अंतर्गत सामान्य कोटि से 383 कृषक, अनुसूचित जाति कोटि से ...