दुमका, अक्टूबर 23 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। 21 से 23 अक्तूबर तक चंद्रपुरा मिशन स्थित चर्च परिसर में एसएमएनसी (बी) द्वारा महासभा का आयोजन किया गया। इस महासभा में झारखंड, पश्चिम बंगाल व असम से एसएमएनसी (बी) क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया। एसएमएनसी (बी) के सेंट्रल एग्जिक्यूटिव कमेटी के लिए आम चुनाव कराया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने चुनावी प्रकिया में भाग लिया। चुनाव परिणामों के बाद प्रेसिडेंट पद के लिए प्रवीर कुमार सोरेन, सेक्रेटरी पद के लिए गणेश मरांडी, जॉइंट सेक्रेटरी के लिए सनजॉन किस्कू, ट्रेजरर के लिए गुपीन मुर्मू, असिस्टें ट्रेजरर के लिए सिनासी मरांडी, वॉइस प्रेसिडेंट के लिए मिकाइल टुडू, असिस्टेंट सेक्रेटरी के लिए देवान मुर्मू, असिस्टेंट ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए विजय कुमार हांसदा ने जीत हासिल की। एसए...