विकासनगर, मार्च 2 -- साहिया, संवाददाता।सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज की प्रबंधन समिति की बैठक में सौ विद्यार्थियों के लिए छह माह का सिलाई प्रशिक्षण सटिफिकेट कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया। प्रशिक्षण ग्लोबल शिक्षा समिति समाल्टा की ओर से निशुल्क दिया जाएगा। प्रभारी प्राचार्य डॉ. रवि कुमार ने बताया की महाविद्यालय में अध्ययनरत सौ छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिवर्ष सिलाई प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया जाएगा। इसके लिए दो बैच बनाए जाएंगे। पहले बैच को जुलाई से दिसंबर तक और दूसरे बैच को जनवरी से जून तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही कॉलेज में नए पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए लिए संसाधन विकसित करने और शिक्षणेत्तर गतिविधियों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया। इस दौरान विकास गौड़, सुनील शर्मा, प्रियंका चौहान, डॉ. पूजा सैलानी, डॉ. शशिकला, भरत स...