बांका, नवम्बर 19 -- शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित एसएफसी गोदाम सह कार्यालय परिसर में पानी, बिजली, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नगण्य है। दशकों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव में एजीएम एवं कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कार्यालय समीप गोदाम का एक पीलर वर्षों से त्रस्त है लेकिन उसकी मुरम्मत नहीं हो सका है। जिससे अधिकारियों के अलावा सभी आने-जाने वालों को खतरा बना रहता है। लेकिन जिम्मेदार मौन है। वहीं क्षेत्र के 99 जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों (डीलर) को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जल ही जीवन है। शौचालय नहीं रहने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पानी - बिजली के अभाव में खासकर गर्मी के मौसम में कर्मियों की परेशानी अधिक बढ़ जाती है। वर्षों पूर्व जिला प्रशासन के संज्ञान में आने...