भागलपुर, जनवरी 25 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। 46वें एसएफसी फुटबॉल चैलेंज शील्ड प्रतियोगिता 2026 का खिताब गोकुलपुर की टीम ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में गोकुलपुर ने लैलख की टीम को 1-0 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया। खेल के 60वें मिनट में गोकुलपुर के खिलाड़ी संतोष सोरेन ने गोल किया। संतोष सोरेन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार लैलख टीम के सुमित कुमार को प्रदान किया गया। इससे पूर्व फाइनल मुकाबले का उद्घाटन स्थानीय विधायक ई. शुभानंद मुकेश, जिला परिषद सदस्य सोनी कुमारी, मुखिया दिलीप मंडल, सरपंच भैरो मंडल, गंगोत्री समाज के कोषाध्यक्ष सीटू कुमार, नाथनगर की पंचायत समिति सदस्य गोल्डन और तथा रीतू रानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...