बगहा, मार्च 17 -- बेतिया, नगर प्रतिनिधि। बाजार समिति स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के पीडीएस गोदाम से चोरों ने लगभग तीन सौ बोरा अनाज चुरा लिया है। सोमवार की सुबह होली की छुट्टी से लौटे अधिकारी गोदाम पहुंचे तो इसका खुलासा हुआ। एजीएम नवीन प्रसाद रजक ने बताया कि होली से दो दिन पहले 12 मार्च के बाद से होली की छुट्टी थी। सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे गोदाम का ताला खोलवाया तो देखा कि पीछे की दीवार टूटी हुई है। चोरों ने सैकड़ों बोरा अनाज चोरी कर ली है। मिलान के बाद ही चोरी किये गये अनाज की मात्रा का पता चलेगा। इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी गयी है। जल्द ही स्टॉक का मिलान कर एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोदाम से तीन सौ से अधिक बोरा अनाज की चोरी हुई है। इसमें लगभग दो सौ बोरा चावल व एक सौ गेहूं का बोरा चोरी होने की आश...