आदित्यपुर, नवम्बर 4 -- गम्हरिया।प्रखंड परिसर स्थित एसएफसी गोदाम में आगजनी की घटना में गंभीर रूप से झुलसे अभिषेक हाजरा की भी मौत हो गई। मंगलवार को टीएमएच में इलाज़रत अभिषेक हाजरा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया गया कि गोदाम में आग लगने की सूचना पर पहुंचे गोदाम प्रबंधक अभिषेक हाजरा और सहायक राजू सेनापति बुरी तरह झुलस गए थे। दोनों को टाटा मुख्य अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया था। सोमवार को राजू सेनापति की मौत हो गई, जबकि मंगलवार को अभिषेक हाजरा की भी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...