आदित्यपुर, नवम्बर 14 -- ग़म्हरिया, संवाददाता। जेएसएफसी के उपनिदेशक सुधीर कुमार ने कहा कि गम्हरिया एसएफसी अग्निकांड में करीब दो हजार क्विंटल खाद्यान्न बर्बाद हो गया है। यह खाद्यान्न अब खाने लायक नहीं रह गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर गुरुवार को उपनिदेशक के नेतृत्व में गम्हरिया पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने गोदाम की जांच की। टीम में एफसीआई के महाप्रबंधक (संचालन) रजनीश कुमार एवं तकनीकी विभाग के विशेषज्ञ लखींद्र कुमार भी शामिल थे। टीम ने गोदाम की सील को खोलकर जले एवं बर्बाद हुए खाद्यान्न की जांच की। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा, निरीक्षण के क्रम में यह बातें सामने आई है कि ऊपर के अधिकतर बोरे जल गये हैं। जबकि आग बुझाने के लिए पानी के इस्तेमाल से बाकी बचे बोरे के खाद्यान्न भी बर्बाद हो गया है। गुणवत्ता जांच को आयेगी टेक्निकल टीम ...