आदित्यपुर, नवम्बर 5 -- गम्हरिया, संवाददाता। जिले के गम्हरिया प्रखंड परिसर स्थित एसएफसी गोदाम अग्निकांड में झुलसे एजीएम अभिषेक हाजरा की भी मंगलवार को मौत हो गयी। हाजरा को दिन के करीब साढ़े ग्यारह बजे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे एजीएम के सहायक राजू सेनापति की सोमवार को मौत हो गयी थी। दोनों का इलाज जमशेदपुर के टीएमएच की बर्न यूनिट में चल रहा था। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही उनके आदित्यपुर स्थित आवास पर शोकाकुलों का तांता लग गया। मालूम हो कि 28 अक्तूबर को गोदाम में आग लगने की सूचना पर पहुंचे सहायक गोदाम प्रबंधक अभिषेक हाजरा और सहायक राजू सेनापति बुरी तरह झुलस गये थे। हाजरा मूल रूप से ईचागढ़ के रहनेवाले थे। पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर मिली थी नौकरी : अभिषेक के पिता निखिल हाजरा गम्हरिया प्रखंड में ही पंचायत सचिव...