आदित्यपुर, अक्टूबर 31 -- गम्हरिया, संवाददाता। जिले के गम्हरिया प्रखंड परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम (एसएफसी) में लगी भीषण आग में एजीएम अभिषेक हाजरा एवं सहयोगी राजू सेनापति के झुलसने की घटना ने प्रशासनिक महकमे को हिलाकर रख दिया है। जांच के लिए उपायुक्त स्तर पर अधिकारियों की टीम गठित कर दी गयी है, वहीं एसपी ने भी पुलिस की जांच टीम गठित की है। दोनों ही टीमें गोदाम में आग कैसे लगी, हादसा है या किसी ने आग लगायी इसकी गंभीरता से जांच हो रही है। गुरुवार को गोदाम पहुंची प्रशासन की टीम ने कार्यरत मजदूरों से पूछताछ की। उनका बयान कलमबंद किया। कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र महतो के नेतृत्व में जांच कर रही जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार दोपहर तीन बजे घटनास्थल पहुंच जांच की। इस बीच गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए दूसरे दिन भी अग्निशामक वाहन को...