गया, अगस्त 7 -- नगर प्रखंड के चंदौती बाजार समिति और गुरारू प्रखंड के डीहा गांव स्थित एसएफसी गोदामों में गुरुवार को विभागीय आधिकारिक टीम ने चावल स्टॉक की औचक जांच की। बिहार राज्य खाद्य निगम मुख्यालय के निर्देश पर जिला प्रबंधक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गोदामो में सीएमआर चावल स्टॉक की जांच की गई। इस दौरान सीएमआर चावल का स्टॉक, चावल का रख रखाव, उठाव व जमा किये जाने से सम्बंधित व्यवस्था की भी जांच हुई। विभागीय सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान स्टॉक की स्थिति सही पाया गया साथ ही चावल का रखा था तथा उसके गुणवत्ता बनाए रखने से संबंधित कार्यों की जांच में इस स्थिति से व्यवस्थित पाया गया इस दौरान संबंधित गोदाम के गोदाम प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि चावल का रखरखाव तथा उसके गुणवत्ता बनाए रखने के प्रति हमेशा चौकस रहे। यह सीएमआर चावल पीडीएस ला...