सीवान, मई 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में एसएफसी को सीएमआर चावल की आपूर्ति में सीवान जिला के पूरे राज्य में सबसे निचले पायदान पर होने पर गंभीर चिंता जताई गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मशरूक आलम ने इस मामले में सख्ती बरतते हुए अधिकारियों व राइस मिल संचालकों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में चावल की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि इस निर्देश का उल्लंघन करने वाले पैक्स पदधारकों व मिल संचालकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त निबंधक ने कहा कि जिन मिलों में 10 लॉट से अधिक सीएमआर लंबित है, वहां तीन-तीन लॉट का एसटीआर शीघ्र निर्गत किए जायेंगे, वहीं जहां 5 लॉट से कम पेंडि...