मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) 250 क्विंटल चावल कालाबाजारी मामले में निगम के परिवहन ठेकेदार को पुलिस गिरफ्तार करेगी। इसको लेकर सदर थाने की पुलिस ने एसएफसी के जिला प्रबंधक उदय नारायण प्रसाद से जानकारी मांगी है। पुलिस ने परिवहन ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए कागजी घेराबंदी शुरू कर दी है। एसएफसी के जिला प्रबंधक उदय प्रसाद ने विंदेश्वर ऑयल सेंटर को ठेकेदार बताया है। पुलिस ने स्पष्ट करने के लिए कहा है कि विंदेश्वर ऑयल सेंटर के किस प्रतिनिधि ने एसएफसी से एग्रीमेंट किया है। उसका पूरा नाम पता उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा पुलिस ने चावल के साथ जब्त ट्रक का ब्योरा भी परिवहन विभाग से लिया है। सीतामढ़ी के सुरेश साह के नाम से ट्रक निबंधित बताया गया है। केस में आरोपित बनाए गए ट्रक मालिक को भी पुलिस गिरफ्...