जमशेदपुर, जुलाई 15 -- कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा और पश्चिमी सिंहभूम भंडारण संकट की गंभीर स्थिति से जूझ रहे हैं। राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के कई गोदाम जर्जर अवस्था में हैं या अधूरे निर्माण की वजह से अनुपयोगी बने हुए हैं। करीब 20 हजार मीट्रिक टन भंडारण क्षमता वाले 25 से अधिक गोदाम उपयोग में नहीं हैं, जिससे अनाज खुले में या असुरक्षित स्थानों पर रखा जा रहा है। इसका नतीजा यह हुआ कि पिछले साल कोल्हान में 800 एमटी अनाज सड़ गया था, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। पूर्वी सिंहभूम जिले में करनडीह (5000 टन) का गोदाम अभी निर्माणाधीन है। बर्मामाइंस (2000 टन), डुमरिया (1000), मुसाबनी (1250), पोटका (750), पटमदा (250), कुमैर (750) और बोड़ाम (1250) के गोदामों की मरम्मत के लिए राशि तो निर्गत हुई है, लेकिन अबतक काम की ग...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.