मुजफ्फरपुर, जून 27 -- बिहार राज्य खाद निगम में पदस्थापित लेखपाल राजेश कुमार के छह ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। वह मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के केरवा डीह के रहने वाला है। शहर के अघोरिया बाजार प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक मकान में किराए के फ्लैट भी है। बताया जा रहा है कि राजेश कुमार वर्तमान में मोतिहारी में पदस्थापित हैं। आर्थिक अपराध इकाई ने आय से 201.94% अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच में यह पाया गया कि उन्होंने अपने ज्ञात वैध स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त करने के बाद छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। छापेमारी की यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर, पटना, मोतिहारी, और हाजीपुर में स्थित कुल छह ठिकानों पर की जा रही है। इन ठिकानों में...