रांची, फरवरी 13 -- रांची, संवाददाता। आयकर विभाग द्वारा स्टेटमेंट ऑफ फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन (एसएफटी) फाइलिंग में आने वाली त्रुटियों के निराकरण की जानकारी देने के लिए आउटरीज कार्यक्रम के तहत गुरुवार को हिनू स्थित निबंधन कार्यालय में कार्यक्रम हुआ। आयकर के उपनिदेशक शशि भूषण शर्मा ने कहा कि निबंधन पदाधिकारी 30 से 50 लाख रुपए से ऊपर के दस्तावेजों की जानकारी आयकर विभाग को ससमय भेजें। यह एक अति महत्वपूर्ण कार्य है। करों से ही देश के नागरिकों को बेहतर सुख-सुविधा प्रदान की जाती है। इसलिए, हमेशा सही रिटर्न दाखिल करें। हमें कर चोरी को रोकने के लिए सजग और सचेत होकर कार्य करना होगा। अवर निबंधक बाल्मिकी साहू ने कहा कि विगत दिनों में आधार और पैन के आपस में जुड़ने से और एनजीडीआरएस पद्धति में पैन सत्यापन के अनिवार्य बन जाने से अब एसएफटी दाखिल करना पहले से...