समस्तीपुर, नवम्बर 23 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के कल्याणपुर महावीर चौक स्थित राजलक्ष्मी ज्वेलर्स में शुक्रवार की रात्रि हुई लूट के बाद शनिवार को एसएफएल टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल से फिंगरप्रिंट आदि एकत्रित करते हुए मुआयना किया। इसी क्रम में जिस पहरेदार को बंधक बनाकर, मोबाइल छीनकर घटना का अंजाम दिया गया था। पहरेदार की मोबाइल भी एक क्वार्टरनुमा दुकान के नीचे से मिला। घटनास्थल से एक किलोमीटर की दूरी कल्याणपुर बैंतीपार धर्मूसाह पोखर के निकट एक झाड़ीनुमा गाछी से पुलिस ने दो सीसीटीवी कैमरा, एक तराजू, हार्ड डिस्क, जेबरात रखने वाला का दर्जनों खाली पन्नी आदि सामग्री बरामद किया। उक्त उक्त स्थल पर लिट्टी छोला, हरी मिर्च, बिरयानी की पन्नी, पानी का बोतल आदि बिखरी थीं। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने घटना के बाद उक्त स्थल पर जाकर स...