अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बोरना स्थित पीएसी परिसर मं चतुर्थ वाहिनी विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) मथुरा की ओर से चल रही प्रथम अंतर्व्यवस्थापन वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को हो गया। बॉलीवाल, बैडमिंटन सिंगल व डबल में बटालियन की टीमें ही जीतीं। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अपर आयुक्त (प्रशासन) अरुण कुमार व सेनानायक डॉ.राम सुरेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उत्साहवर्धन किया। बॉलीबॉल विजेता बटालियन टीम और उपविजेता न्यायालय टीम रही। वहीं बैडमिंटन सिंगल विजेता गोपाल (बटालियन) और उपविजेता रविन्द्र (अलीगढ़ एयरपोर्ट), बैडमिंटन डबल विजेता गोपाल और अर्जुन (बटालियन) उपविजेता रविन्द्र और प्रशांत (अलीगढ़ एयरपोर्ट) रही। खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान के साथ साथ विजेता को 1100 रुपए नगद और उपविजेता को 500 रुप...