लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ, संवाददाता। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्रों ने बुधवार को बीबीएयू के सेटेलाइट सेंटर अमेठी में हेल्प डेस्क शुरू किया। यह हेल्प डेस्क स्नातक (यूजी) प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की मदद करेगा। यहां छात्र-छात्राओं को आवेदन पत्र भरने, दस्तावेज अपलोड करने और प्रवेश संबंधी अनेक प्रक्रियाओं की जानकारी दी जा रही है। एसएफआई पदाधिकारियों ने कहा कि उनका उद्देश्य छात्रों को बिना किसी परेशानी के विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने में सहयोग देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...