छपरा, सितम्बर 23 -- छपरा, एक संवाददाता। एसएफआई नयी शिक्षा नीति के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थक दलों को धूल चटाने का काम करेगा। इस नीति से गरीब बच्चों के लिए शिक्षा दुष्कर हो गई है। गरीब और अमीर बच्चों के बीच खाई पाट दी गयी है। मंगलवार को मरहा में वर्तमान राजनीति में छात्रों की भूमिका विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष आई. सी. घोष ने उपरोक्त बातें कहीं। सेमिनार की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रुपेश कुमार ने की। स्थानीय विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव ने एस एफआई के राष्ट्रीय नेता आई. सी. घोष के साथ सेमिनार में उपस्थित तमाम सहभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मैं आपके हर आंदोलन के साथ खड़ा रहूंगा और सड़क से लेकर विधानसभा तक आपकी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करूंगा। राज्याध्यक्ष कान्ति कुमारी और राज्य सचिव ...