समस्तीपुर, दिसम्बर 30 -- समस्तीपुर। एसएफआई जिला कमेटी की बैठक मंगलवार को चंदन कुमार की अध्यक्षता में हुयी। इसमें राज्य सचिव देवदत्त वर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान पिछले कार्य का रिपोर्ट जिला मंत्री छोटू कुमार भारद्वाज ने किया। बैठक को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि आगामी 14 जनवरी को शहर में मशाल जुलूस निकाला जायेगा। साथ ही 21 जनवरी को लाल बहादुर राय के 46वें शहादत दिवस पर जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयुक्त सचिव आईसी घोष का आगमन होगा। इस अवसर पर जिले से करीब पांच सौ छात्र शिरकत करेंगे। वहीं बैठक में करीब दस हजार नया सदस्य बनाने का लक्ष्य भी सर्वसम्मति से निर्धारित किया गया। मौके पर आनंद कुमार, चंदन कुमार, कमलदीप कुमार, मिथिलेश कुमार, भरत कुमार, आलोक कुमार, सोनू कुमार, राम सुमित, विकास कुमार, राजू कुमार, आशुतोष कुमार स...