कोडरमा, जून 12 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। सीएच प्लस टू हाई स्कूल मैदान में सुरेंद्रनाथ शर्मा की याद में उनके पुत्र एसएन शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट की चैयरमेन कुमुद आनंद व वाइस ट्रस्ट ईश्वर आनंद द्वारा स्पॉन्सर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से कर्नल विजय कुमार, वाइस प्रेसिडेंट जेएसीए संजय पांडेय ने गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के पूर्व राष्ट्रीय गान हुआ। मंच संचालन विनोद विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वाइस प्रेसिडेंट जेएसीए संजय पांडेय ने कहा कि क्रिकेट का खेल अब सीमित जगह तक नहीं रहने दिया जाएगा, गांव-गांव में क्रिकेट का खेल का आयोजन कर युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाएगा। वही कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर आनंद ने कहा कि कोडरमा जिला में युवाओं को खेल के क्षेत्र म...