आरा, सितम्बर 6 -- आरा। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एस.एन. मेमोरियल स्कूल गौसगंज, गांगी और एस. एन. मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल करमन टोला की डायरेक्टर एवं प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन भोजपुर की अध्यक्ष डॉ. स्मिता सिंह की दूरदर्शी सोच से विद्यालय परिसर में हिप्रोटेक रोबोटिक्स एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब का भव्य उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर आईएएस उदय कुमार सिंह, पूर्व विधायक संजय टाइगर और आशा देवी ने संयुक्त रूप से इस आधुनिक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। सभी अतिथियों व अभिभावकों ने इस अनूठी पहल की प्रशंसा करते हुए डॉ. स्मिता सिंह को हार्दिक बधाई दी। रोबोटिक्स और लैब के सीईओ अभिषेक कुमार और को फाउंडर शिव कुमार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्ता...