देवरिया, सितम्बर 5 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। एसएन मेमोरियल पब्लिक स्कूल बसन्तपुर में छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य मनिन्द्र कुमार शर्मा के देखरेख में शिक्षक दिवस उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को एक दिन के लिए शिक्षक बनाया गया। बच्चों ने शिक्षकों फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। प्रधानाचार्य श्री शर्मा ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने टीचर का रोल अदा कर खुद 5 घंटे पढ़ाई कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उपहार दिए। विद्यालय में प्रार्थना सभा से लेकर पठन-पाठन, अनुशासन एवं समस्त शैक्षिक गतिविधियों का संचालन छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रध...