पटना, दिसम्बर 17 -- पेंशनरों की समस्याओं के निष्पादन में डिजिटल सिस्टम से लैस स्पर्श सेंटर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इसके लिए सीडीए पटना मुख्यालय की प्रशंसा देशभर में हो रही है। यह बातें बुधवार को रक्षा लेखा नियंत्रक हिमांशु शंकर ने राष्ट्रीय पेंशन दिवस समारोह में कहीं। मौके पर सीडीए प्रशिक्षण सभागार में आयोजित चुनाव में डीएडी पेंशनर संघ के अध्यक्ष पद पर एसएन पांडे निर्विरोध चुने गए। संघ के सचिव कुमार अनुपम ने संचालन करते हुए फोर्ड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बीबी भारती, डॉ. अनिल कुमार और डॉ. संजीव कुमार के साथ ही पतंजलि योग पीठ के राज्य प्रभारी अजित कुमार और योगाचार्य शैलेन्द्र कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर एसडी यादव, असीम मेहता कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...