आरा, मई 20 -- आरा। शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होती, बल्कि बच्चों की खुशी, मानसिक सुकून और उनके सर्वांगीण विकास से भी जुड़ी होती है। यही सोच लेकर एसएन मेमोरियल स्कूल गौसगंज, गांगी की निदेशिक डॉ. स्मिता सिंह ने विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से राहत दिलाने के लिए बामपाली स्थित वाटर पार्क की सैर कराई। कक्षा एक से 10 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने इस मनोरंजन यात्रा में भाग लिया और वाटर स्लाइड्स, झूले, फव्वारे और मस्तीभरे माहौल का भरपूर आनंद उठाया। यात्रा में वरिष्ठ शिक्षक व एचओडी धीरज कुमार, पिंटू, अनुराग, मनोरंजन, अमित,उत्तम, विशाल, प्रियंका,पुतुल, रूबी, सैयदा, नीमा, प्रगति, निवेदिता, नितेश, चंदन का भी विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...