आगरा, अक्टूबर 9 -- धोखाधड़ी कर 18 लाख का चूना लगाने के आरोपित को अदालत ने तलब किया है। एसीजेएम विवेक विक्रम ने आरोपित को 17 नवंबर को न्यायालय में हाजिर होने के आदेश दिए। सिकंदरा निवासी वादिया एसएन हॉस्पिटल के नेत्र विभाग में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। उसने आरोपित राहुल निवासी लखनऊ के विरुद्ध परिवाद पत्र अधिवक्ता पीयूष सागर एवं अंकित गोयल के माध्यम से प्रस्तुत कर आरोप लगाया कॉमन फ्रेंड के जरिए आरोपित से उसकी मुलाकात हुई थी। आरोपित ने स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने की नई-नई स्कीम बताकर मोटा मुनाफा कमाने झांसा देकर उससे 18 लाख रुपये ले लिए। बहुत समय तक कोई लाभ नहीं मिलने पर उसने अपने पैसे मांगे, तो आरोपित उसे गुमराह करता रहा। दबाव बनाने पर आरोपित ने नवंबर 24 को दस लाख रुपये का चेक दिया, जिसे बैंक में प्रस्तुत करने पर बाउंस हो गया। इ...