चाईबासा, जुलाई 6 -- गुवा। एसएन उच्च विद्यालय गुवा के 10 वीं और 12 वीं के स्कूल टॉपर छात्र- छात्राओं को एस एन उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका राजलक्ष्मी सिंकु ने प्रशस्ती पत्र और पदक से सम्मानित किया गया। विआरसी नोवामुन्डी एवं एसएन उच्च विधालय द्वारा आयोजित सम्मानित कार्यक्रम के दौरान विधार्थियों के अभिभावक मौजूद रहे। दशवी बॉर्ड में सम्मानित होनेवाले छात्र छात्राओं में प्रिया बोसा,सुहाना खातून और सपना मालवा एवं बारहवीं के रानो गुप्ता,रौशनी बिनानी और पंचमी राजवार को पुरस्कार प्रदान किया गया। स्कूल के प्रचार्या राजलक्ष्मी सिंकू ने आनेवाले वर्षों में और बेहतर परिणाम के लिए सभी शिक्षक और विद्यार्थियों में सामंजस्य बनाने और व्यवाहारिक ज्ञान को महत्व देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...