पीलीभीत, अगस्त 12 -- पीलीभीत, संवाददाता। एसएन इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली निकाली, जो कालेज परिसर से प्रारम्भ होकर गौरी शंकर मन्दिर, आयुर्वेदिक कॉलेज, तहसील, खकरा पुलिस चौकी, हशमत मियां दरगाह, वाले मियां चौराहा, बेलों वाला चौराहा, कमले चौराहा, चौक, तहसील होते हुए पुनः कॉलेज में आकर समाप्त हुई। रैली के दौरान छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊंचा रहे हमारा, जय जवान जय किसान, वन्दे मातरम् दि देशभक्ति के नारे लगाते रहे। रैली का नेतृत्व शारीरिक शिक्षक यासीन अहमद खां ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. जावेद अहमद, शिक्षक डॉ. तसलीम हसन खां, साजिद अली खां, असीमुद्दीन, इशरत यार खां, तारिक मकबूल, इंतज़ार खां, जावेद अहमद खां, हनीफ खां, इदरीस, रेहान अहमद असफी, नासिर हुस...