सीवान, मई 26 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं की समुचित जांच, इलाज व पौष्टिक आहार नहीं लेने के कारण होने वाला नवजात शिशु बहुत ही कमजोर और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। ऐसे बच्चों को जन्म के बाद से ही पर्याप्त इलाज और पोषण की जरूरत होती है। सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि ऐसे बच्चों के इलाज के लिए मॉडल सदर अस्पताल परिसर स्थित स्पेशल नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) है। यहां न केवल सरकारी अस्पताल में जन्में कमजोर बच्चों का इलाज किया जाता है, बल्कि बाहरी अस्पतालों में जन्म लेने वाले कमजोर नवजात शिशुओं का भी इलाज किया जाता है। यदि कोई नवजात शिशु यहां उपलब्ध सुविधाओं से ठीक नहीं हो सकता है, तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से पटना रेफर कर दिया जाता है। एसएनसीयू में इल...