लखीसराय, जून 17 -- लखीसराय । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र के साथ पड़ोसी जिले से गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती होने वाले नवजात के लिए अच्छी व राहत की खबर है। एसएनसीयू वार्ड में बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए आने वाले पीड़ित के परिजन को अब उनके अपेक्षानुकूल जीएनएम के साथ शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक का सुविधा 24 घंटे मिलेगा। ज्ञात तो हो अति संवेदनशील एसएनसीयू वार्ड में 0 से 28 दिन के गंभीर रूप से बीमार नवजात को भर्ती कर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें विशेष रूप से राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति होती है। हालांकि विभागीय उदासीनता के कारण वार्ड के नोडल शिशु रोग विशेषज्ञ डा. विभूषण कुमार महज एक शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे थे। इसके अलावा वि...