लखीसराय, अगस्त 5 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस के तहत सोमवार को सदर अस्पताल में संचालित एसएनसीयू वार्ड में भर्ती बीमार नवजात की मां के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएस डॉ. राकेश कुमार की अध्यक्षता एवं वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. विभूषण कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वार्ड में भर्ती नवजात की मां के हाथों केक काटकर विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश एवं डॉ. विभूषण ने बताया कि एक अगस्त से जारी स्तनपान सप्ताह दिवस को लेकर सदर अस्पताल में गायनी ओपीडी और लेबर वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ. कुमार अमित, डॉ. रूपा सिंह, डॉ. हरिप्रिया एवं डॉ. स्नेहिल को नियमित रूप से महिला को इलाज के उपरांत विशेष रूप से उन्हें अपने बच्चे को जन्म से छह माह तक स्तनपान के लिए प...