मुंगेर, मई 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में जन्म लेने वाले कम वजन वाले, जौंडिस, हाइपोथर्मिया सहित अन्य बीमारी से ग्रसित नवजात के इलाज के लिए सदर अस्पताल में 20 बेड का एसएनसीयू (स्पेशल न्यू बार्न केयर यूनिट) बनाया गया है। इस वार्ड में 13 रेडिएंटवार्मार तथा 07 फोटोथेरापी मशीन के साथ (एफबीएमसी) फेसिलिटी वेस्ड न्यूमरल केयर का प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षित स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगाई गई है। शिशु रोग विशेषज्ञ को इस वार्ड का नोडल चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है। सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक और अस्पताल मैनेजर द्वारा प्रति माह एसएनसीयू वार्ड में भर्ती और इलाज होने वाले नवजात की समीक्षा की जाती है। लेकिन प्रशिक्षित शिशु रोग विशेषज्ञ की कमी के कारण तीनों शिफ्ट में प्रशिक्षित चिकित्सक की ड्यूटी नहीं लग पाती है। शायद यही कार...