लखीसराय, जून 11 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देश और राज्य के साथ स्थानीय जिला में नवजात शिशु को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराकर शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से सदर अस्पताल में संचालित अति संवेदनशील एसएनसीयू वार्ड में तैनात एक महिला समेत चार शिशु रोग विशेषज्ञ एवं एक जेनरल फिजिशियन कुल पांच चिकित्सक को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण जारी किया गया है। सोमवार को सदर अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए सभी चिकित्सक से 24 घंटे के अंदर संतोषप्रद जवाब मांगा है। डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आए दिन विभिन्न समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया में प्रकाशित खबर के आधार पर एसएनसीयू वार्ड में तैनात चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विभूषण कुमार, डॉ मणिभूषण कुमार, डॉ हरदीप बगेरिया, डॉ ममता कुमारी एवं जेनरल फिजिशियन ड...