मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीमार नवजातों को एसएनसीयू में भर्ती और डिस्चार्ज कराने के लिए सरकारी एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल रही है। राज्य स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में यह गड़बड़ी और लापरवाही उजागर हुई है। समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, शिशु स्वास्थ्य डा. विजय प्रकार राय ने सभी सिविल सर्जन को इससे अवगत कराया है। उन्होंने कहा है कि एसएनसीयू में बीमार नवजात को भर्ती, रेफर और डिस्चार्ज करने के लिए नि:शुल्क सरकारी एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई गई है, लेकिन जिलों के अस्पतालों में यह सुविधा नहीं दी जा रही है। इस कारण परिजन खुद बीमार बच्चों को भर्ती अथवा डिस्चार्ज करवाकर दूसरे वाहन से ले जाते हैं। यह बड़ी लापरवाही है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से अगर सुविधा उपलब्ध कराई गई है तो इसका लाभ मरीज को मिलना चाहिए। इसलि...