पीलीभीत, जुलाई 4 -- जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड के प्रभारी डा. छत्रपाल को बिलसंडा का नया सीएचसी अधीक्षक बनाया गया है। उनके अलावा बीसलपुर सीएचसी से डा. मो. आजम को भी बिलसंडा ट्रांफ़सर किया गया है। वहीं दूसरी ओर महंत से अभद्रता के बाद बिलसंडा से हटाए गए सीएचसी अधीक्षक डा. आलमगीर को दियोरिया सीएचसी का चार्ज सौंपा गया है। सीएमओ डा. आलोक शर्मा ने महंत से विवाद के बाद उनको बिलसंडा से हटा दिया था। लेकिन बाबजूद उसके वो जुगाड़ लगाकर बिलसंडा रुकने की जुगत में लगे रहे। गुरुवार शाम को सीएमओ ने आदेश जारी किया। शुक्रवार सुबह डा. छत्रपाल ने सीएचसी पहुंचकर अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. छत्रपाल व डा. आजम पहले भी बिलसंडा सीएचसी पर तैनात रह चुके हैं। दो डाक्टरों की तैनाती के बाद बिलसंडा में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने के आसार हैं। अब यहाँ तीन सरक...