पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में केएनसीए ग्राउंड पर खेले गए डिस्ट्रिक लीग बी डिवीजन के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में के एसएनवीसीसी की टीम ने सशक्त प्रदर्शन करते हुए पीसीसी को 89 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर एसएनवीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन पूरी टीम 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 160 रन बना सकी। टीम की ओर से सनी ने 33 रन, प्यारे ने 24रन तथा ऋषव ने 11 रन बनाए। पीसीसी की और से गेंदबाजी करते हुए बिपिन 4,सागर 2 जीतू, विष्णु और आशीष ने 1-1 विकेट लिया। 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीसीसी की टीम ने 15.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 71 रन ही बना सकी और 89 रनों से मैच हार गई। पीसीसी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए एक ही खिलाड़ी दहाई के अंक में रन बना सका। ए...