पूर्णिया, जनवरी 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे जूनियर डिवीजन के फाइनल मुकाबले में केआरएनसीसी के कप्तान आसिफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 185 रन को स्कोर खड़ा किया। तौफीक ने 30 रन, आसिफ ने 24 रन, ईलू ने 15 रन, फरहान ने 28 रन को योगदान दिया। अतिरिक्त रन का योगदान 28 रनों का रहा। एसएनभीसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाबाज़ ने 7 ओवर में 1 मैडन के साथ 18 रन देकर 5 विकेट, प्रभास ने 2 और सनी ने 1 विकेट लिया। 186 रन का पीछा करते हुए एसएनभीसीसी 30.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। एसएनभीसीसी की ओर बल्लेबाजी करते हुए शवाज़ ने 27 रन, सिंटू ने 27 रन, शैलेश ने 45 रन, प्रभास ने 45 रन बनाया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शाबाज़ को ...