मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- गोविंद नगर में स्थित एसएनडी चिल्ड्रन एकेडमी में शुक्रवार को नवरात्रि के पावन अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एसएनडीए प्ले ग्रुप के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पारंपरिक डांडिया नृत्य से हुई, जिसमें बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में पारंपरिक संगीत की धुन पर मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यालय परिसर को रंगीन सजावट, फूलों की माला और दीपों से सजाया गया था, जिससे पूरे वातावरण में धार्मिक और सांस्कृतिक उल्लास की अनुभूति हो रही थी। बच्चों ने गरबा और डांडिया के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से एक विशेष पपेट शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें रामायण की प्रमुख घटनाओं को अत्यंत आकर्षक और शिक्षाप्रद शैली में प्रस्तुत किया गया। रावण-वध, सीता हरण और भगवान राम...