रांची, नवम्बर 30 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राज्य में कार्यरत सभी कर्मियों को अब मानदेय का भुगतान एसएनए-स्पर्श प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही किया जाएगा। इसके लिए सभी कर्मियों को एसएनए-स्पर्श प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन के बगैर एनएचएम के राज्य मुख्यालय से न केवल कर्मियों का मानदेय, बल्कि परामर्शी और वेंडर के द्वारा भी किसी प्रकार का भुगतान प्राप्त नहीं किया जा सकेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के निदेशक, वित्त ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एसएनए-स्पर्श प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही सभी प्रकार का भुगतान किया जाना है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड अंतर्गत राज्य मुख्यालय से मानदेय/भुगतान प्राप्त...