धनबाद, फरवरी 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता पिछले एक महीना से परेशान हेडमास्टर व सप्लायरों को अब समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) से बकाया भुगतान होना शुरू हो गया है। समग्र शिक्षा अभियान के एसएनए (सिंगल नोडल एकाउंट) के लिए राज्य मुख्यालय ने फंड जारी कर दिया है। एसएनए में फंड जारी होते ही स्कूलों का विभिन्न मद में बकाया बिल क्लियर होना शुरू हो गया है। भुगतान होने पर हेडमास्टरों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि आपके अपने लोकप्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने आठ फरवरी को इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। उसके बाद राज्य मुख्यालय ने संज्ञान लिया। जानकारों का कहना है कि स्कूलों में काम होने के बाद भी दुकानदारों व सप्लायरों का बिल बकाया था। एसएनए में पैसा खत्म हो गया था। इस कारण उधारी में काम कराने वाले हेडमास्टरों से सप्लायरों की रोजाना किच-किच हो र...