लखनऊ, नवम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी एवं महाराष्ट्र के पुणे स्थित भारतीस विद्यापीठ डीम्ड टु बी यूनिवर्सिटी के मध्य शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक एमओयू साइन हुआ। अकादमी परिसर में हुए समझौता कार्यक्रम में भारती विद्यापीठ के स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट के निदेशक प्रोफेसर शारंगधर साठे और संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत और निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर के साथ वैयक्तिक सहायक सौरभ सक्सेना उपस्थित रहे। अकादमी अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत के बताया कि अनुबंध के माध्यम से दोनों संस्थानों के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान होगा और उत्तर प्रदेश की संस्कृति को विश्वविद्यालय के माध्यम से विदेशों तक भी पहुंचाया जाएगा। विश्वविद्यालय वर्तमान में वृहद स्तर पर संगीत नाटक अकादमी की ही भांति संगीत और नाट्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है।

हिंदी हिन...