धनबाद, फरवरी 8 -- अमित वत्स, धनबाद मध्य विद्यालय पुटकी ने 65 हजार, मवि करकेंद बालक 50 हजार, प्लस टू उच्च विद्यालय धनबाद का 58 हजार, प्लस टू कोलाकुसमा का लगभग एक लाख रुपए, मवि आदिवासी मटकुरिया 75 हजार, कुसुमदाहा बगुला का 50 हजार रुपए समेत दर्जनों स्कूलों ने ड्रेस, विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण व इको क्लब समेत अन्य मद में पैसा खर्च कर ऑनलाइन बिल जमा किया। बिल जमा करने के बाद पिछले कई दिनों से हेडमास्टर स्कूल का चक्कर लगा रहे हैं। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी पैसा का पेमेंट नहीं हो रहा है। कारण यह है कि समग्र शिक्षा अभियान के एसएनए (सिंगल नोडल एकाउंट) में पैसा ही नहीं है। फंड नहीं होने के कारण स्कूलों/प्रखंडों से जेनरेट किए गए बिल का भुगतान नहीं हो रहा है। बिल का भुगतान नहीं होने पर हेडमास्टर परेशान हो गए हैं। सप्लायर व दुकानदार ह...