सहरसा, अप्रैल 9 -- सहरसा। सर्व ना सिंह राम कु सिंह महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा एक सेमिनार कृषि में ए.आई की भूमिका पर किया गया है। जिसमें प्रधानाचार्य व विभागाध्यक्ष डॉ संजीव शंकर सिंह के द्वारा कृषि में ए. आई. में बढ़ती महत्ता को बताया गया। सभी को इसकी उपयोग करने की प्रेरण दी। छात्र वक्ताओं ने कहा कि हम लोग ए. आई. के द्वारा कृषि को उस तरह करेंगे। जिसमें हमारा देश प्रथम स्थान प्राप्त कर सके। बिहार कृषि प्रधान राज्य है और आगे भी कृषि के क्षेत्र में आगे रहेगा। सेमिनार डॉ शाहीद हुसैन, डॉसुधीर कुमार सिन्हा, डॉ अवधेश कुमार मिश्र, डॉ रंजय कु सिंह, डॉ अनंत शर्मा, छात्र-विकाश कुमार अम्बुज, नितिन कृष्णा, सोचित कुमार, राकेश कुमार, कौशल कुमार, मौसम कुमारी, पूजा कुमारी, काजल कुमारी इत्यादि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...