घाटशिला, अगस्त 12 -- घाटशिला, संवाददाता। एसएनएसवीएम में मासिक धर्म स्वच्छता पर एक सत्र का आयोजन किया गया। मुख्यत: यह सत्र कक्षा पांचवी और छठी की छात्राओं के लिए था। इस सत्र का आयोजन जमशेदपुर की एक एनजीओ कोरु फाउंडेशन की सक्रिय सदस्या और प्रोजेक्ट साथी की परियोजना समन्वयक, एम सदफ खानम ने किया। सुजाता वर्मा के स्वागत भाषण के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई। फिर सदफ खानम ने मासिक धर्म चक्र, इसके महत्व और इस दौरान स्वच्छता बनाए रखने के तरीकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस सत्र का उद्देश्य मासिक धर्म चक्र और इस समय में स्वच्छता की आवश्यकता के विषय में जागरूकता पैदा करना था। छात्राओं ने इस सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया। सत्र में प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रसेनजीत कर्माकर, प्राथमिक प्रभारी श्रीमती सुजाता वर्मा, श्रीमति मौसमी बनर्जी और ...