पूर्णिया, अगस्त 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बुधवार को एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज रामबाग पूर्णिया के सभागार में ओरिएंटेशन प्रोग्राम सह इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकित सभी छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो मृत्युंजय यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मृत्युंजय यादव ने सभी नामांकित छात्रों का महाविद्यालय के सभागार में हार्दिक स्वागत किया तथा राजभवन एवं विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देश पर विस्तृत रूप से चर्चा किया। प्राचार्य ने स्पष्ट रुप में बताया कि ऐसे छात्र जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत पूरी नहीं होगी, उन्हें परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित कर दिया जायेगा। छात्र- छात्राओं को वर...