रांची, अगस्त 10 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चट्टी में एसएनएल फैक्ट्री में एसबेस्टस शीट टूटने से एक मजदूर की गिरकर मौके मौत हो गई। घटना शनिवार को दिन के 11 बजे की है। ज्ञात हो कि फैक्ट्री में पिछले एक माह से रंगाई-पुताई का काम निजी ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था। उसी दौरान दो मजदूर छत की एसबेस्टस शीट पर चढ़कर काम कर रहे थे। अचानक एक मजदूर सिरांगो कांके निवासी 33 वर्षीय सलीम अंसारी एसबेस्टस टूटने से नीचे गिर गया। सूचना मिलते ही पत्नी, बच्चे सहित उनके रिश्तेदार पहुंच गए। इधर, रातू पुलिस भी पहुंच गई। रिश्तेदारों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग एसएनएल प्रबंधन ने मान ली। इसके बाद तत्काल पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा गया और नौकरी देने की बात कही गई। इस संबंध में मृतक के भाई सरफराज अंसारी ने रातू थाना में यूडी...