धनबाद, जून 24 -- धनबाद विज्ञा सेवा संस्थान धनबाद की ओर से एसएनएमएमसीएच परिसर में मरीजों के परिजनों के लिए संचालित भोजन वितरण सेवा ने एक साल पूरे कर लिए। नगर निगम के इंजीनियर और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस भोजन वितरण केंद्र की शुरुआत की थी। सोमवार को एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा, सहायक नगर आयुक्त प्रसून्न कौशिक, राजपूत विचार मंच के अध्यक्ष अरुण सिंह और समाजसेवी शांतनु चंद्रा मौजूद थे। मौके पर विज्ञा सेवा संस्थान के संस्थापक विकास कुमार, निगम के जेई महेशचंद्र भगत, सह संस्थापक विक्रम सिंह, ऋषि सिंह, खुश सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...