धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में मंगलवार को 50वां अनसीमेंटेड टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई। गिरिडीह के बिरनी निवासी महिला की हुई यह सर्जरी पूरी तरह सफल रही। यह जानकारी अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हड्डी रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. डीपी भूषण ने दी। मौके पर अधीक्षक डॉ. एसके चौरसिया, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राम प्रताप सिन्हा और डॉ. सुनील कुमार मौजूद थे। डॉ भूषण ने बताया डॉ. सुनील और उनकी टीम ने एनेस्थीसिया के विभागाध्यक्ष डॉ. पीयूष कुमार सेंगर की मौजूदगी में यह सर्जरी की। बताया कि यहां सीमेंटेड टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी 1995-96 से हो रही है। जल्द इसकी संख्या 100 हो जाएगी। चार साल पहले अनसीमेंटे टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी शुरू की गई थी, जो 50 के आंकड़े पर पहुंच चुका...